अल्मोड़ा: तेजी से पैर पसार रहा कोरोना, पांच मरीजों में हुई संक्रमण की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई ग्यारह

कोरोना एक बार फिर अपने पैर तेजी से पैर पसार रहा है। जिले में भी कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ने लगा है। सोमवार को जिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे पांच मरीजों में संक्रमण की पुष्टि की गई है। संक्रमित मरीजों को एहतियातन होम आइसोलेट कर दिया गया है। पांच नए मरीजों के साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या अब 11 पहुंच गई हैं।

सर्दी जुकाम और बुखार समेत कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की हो रही जांच

इन दिनों विभाग की ओर से सर्दी जुकाम और बुखार समेत कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की जांच की जा रही है। सोमवार को भी जिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे मरीजों की कोरोना जांच की गई। जिसमें पांच मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि संक्रमित मरीजों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल है। सभी को होम आइसोलेट कर दिया गया है। दो दिन के भीतर 11 मरीजों में कोरोना पुष्टि होने से एक बार फिर लोगों में कोरोना की दहशत बढ़ने लगी है।

मास्क पहनने समेत कोरोना के सभी नियमों के पालन की अपील

विभागीय अधिकारियों ने लोगों से मास्क पहनने समेत कोरोना के सभी नियमों के पालन की अपील की है। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर की सलाह पर जांच की भी अपील लोगों से की है। इधर लगातार बढ़ रहे कोरोना के बाद भी लोग बेपरवाह नजर आ रहे है। बाजार समेत अस्पताल में अब भी लोग बिना मास्क के नजर आ रहे है।

सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया

डॉ. कमलेश, नोडल अधिकारी कोरोना अल्मोड़ा ने बताया कि जिला अस्पताल में उपचार को पहुंचे पांच मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है।