अल्मोड़ा: पार्षद वंदना वर्मा ने गंगोला मोहल्ला में चलाया सफाई अभियान, बार-बार गंदगी करने पर जताई‌ नाराजगी

अल्मोडा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल की महिला जिला उपाध्यक्ष व वार्ड सेलाखोला की नवनिर्वाचित पार्षद नगर निगम वन्दना वर्मा ने कल बुधवार को अपने वार्ड का निरीक्षण किया।

कूड़े को हटाया

इस दौरान उन्होंने सफाई अभियान चलाया। जिसमे उन्होंने अब तक गंगोला मोहल्ला में यहां तीन बार सफाई करवाई है। उन्होंने कहा कि यहां गंदगी बनी रहती‌ है। कहा कि सफाई के बाद भी लोगों में जागरूकता नहीं है। जिस पर उन्होंने कहा कि सफाई के बाद भी कूड़े का ढेर लगा रहता है। कहा कि ऐसे में अब जो भी खुले में कूड़ा डालेगा। उससे चालान लिया जाएगा।

रहें मौजूद

इस दौरान उनके साथ पर्यावरण मित्र राजपाल और राजेश कुमार मौजूद रहे।