अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। विशेष सत्र न्यायाधीश कौशल किशोर शुक्ला की अदालत ने गांजा तस्करी के आरोपी ज्ञानेंद्र पाल सिंह निवासी सिविल लाइन काजीपुरा, मुरादाबाद, यूपी की जमानत याचिका खारिज की है।
आरोपी के पास से तीन कट्टों में भरा 31 किलो गांजा हुआ था बरामद
जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन सिंह कैड़ा ने बताया कि तीन अप्रैल 2023 को सल्ट में पुलिस ने चेकिंग के लिए एक कार को रोका। उसमें पिछली सीट पर बैठा व्यक्ति कार रुकते ही जंगल की तरफ भाग गया। कार की तलाशी पर उसमें तीन कट्टों में भरा 31 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा तस्करी में लिप्त फरार व्यक्ति ज्ञानेंद्र पाल को छह अप्रैल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
आरोपी की जमानत याचिका खारिज
उसने न्यायालय में जमानत याचिका दाखिल की थी जिस पर मंगलवार को सुनवाई हुई। विशेष सत्र न्यायाधीश ने सभी पक्षों और गवाहों को सुनने और साक्ष्यों का परिसीलन कर आरोपी की जमानत याचिका खारिज की है।