अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जंगलों में बढ़ती आग की घटनाएं एक बड़ा चिंता का विषय है। जिससे वन संपदा को काफी नुकसान हो रहा है।
आग की चपेट में आई बाइक
मिली जानकारी के अनुसार सल्ट में जंगल में आग लग गयी। जिसमें चपेट में आई मतदान कर्मी की बाइक जल गई। जानकारी के अनुसार सल्ट विकासखंड के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महरगांव में तैनात अतिथि शिक्षक दिनेश सिंह रावत की वेब कास्टिंग में प्राथमिक विद्यालय भ्याड़ी बूथ में ड्यूटी लगी है। उन्होंने बताया कि बुधवार को वह ड्यूटी के लिए अपनी बाइक संख्या यूके 19-3102 से बूथ तक पहुंचे और कुछ दूरी पर सड़क किनारे बाइक खड़ी की। वहीं बीते कल गुरुवार को अचानक जंगल की आग सड़क तक पहुंच गई और बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ ही देर में बाइक जल गई। कहा चुनाव के बाद पुलिस में तहरीर दी जाएगी।