May 19, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: अच्छी खबर: मेडिकल कॉलेज में लोगों को जल्द मिलेगी यह सुविधा, नहीं लगानी पड़ेगी हल्द्वानी की दौड़

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल गुरूवार को मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ आशीष जैन ने प्रेस वार्ता की।

मेडिकल कॉलेज को मिला ब्लड बैंक का लाइसेंस

जानकारी के अनुसार जिसमें उन्होंने बताया कि मेडिकल कॉलेज को ब्लड बैंक का लाइसेंस मिल गया है। साथ ही लगभग सारी मशीनें भी पहुंच गई हैं। जिसके बाद करीब एक हफ्ते में ब्लड बैंक का संचालन भी शुरू हो जाएगा। उन्होंने बताया कि ब्लड बैंक में होल ब्लड के साथ अन्य कंपोनेंट्स जैसे रेड ब्लड सेल्स, व्हाइट ब्लड सेल्स, प्लाज्मा, प्लेटलेट्स आदि की भी सुविधा मिलेगी।

मरीजों को मिलेगा लाभ

जिसके बाद मरीजों को हल्द्वानी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में ही लोगों को इसकी सुविधा मिलेगी। मेडिकल कॉलेज के अधीन बेस अस्पताल में ही इन कंपोनेंट्स के मिलने से मरीजों को लाभ होगा।

रहें मौजूद

इस मौके पर डॉ दास गुप्ता, डॉ अमित, डॉ अनिल पांडे, डॉ आयुषी आदि लोग मौजूद रहें।