लगातार बारिश के बाद नगर में कई सांपों को देखा जा रहा है । इसी बीच दुगालखोला में घर के अंदर से सांप मिला । जिसे फॉरेस्ट विभाग के वन दरोगा भुवन राम द्वारा रेस्क्यू किया गया ।
फारेस्ट विभाग में दी गई जानकारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस लाइन दुगालखोला में शुक्रवार को एक सांप को घर के अंदर देखा गया । जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग में इसकी जानकारी दी गई । फारेस्ट विभाग के वन दरोगा भुवन राम ने रेस्क्यू कर सांप को जंगल छोड़ दिया ।
सांप जो मिला वो कोबरा है
फारेस्ट विभाग के वन दरोगा भुवन राम के पास अल्मोड़ा में बंदर, सांप, तेंदुओं को पकड़ने की जिम्मेदारी है । उन्होंने बताया कि सांप जो मिला वो कोबरा है । सांप घर में बैठा हुआ था । जिसके बाद उसे रेस्क्यू कर जंगल छोड़ दिया गया ।