आज 13 वें दिन भी राजस्व कर्मियों ने चार सूत्रीय मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ की चार सूत्री मांगों के लिए हड़ताल जारी है।
की जाए यह मांग पूरी-
जिससे आम जनता की परेशानी बढ़ रही है। तहसीलों में राजस्व संबंधित कार्य पूरी तरह ठप पड़ चुके है। पर्वतीय राजस्व निरीक्षक, राजस्व उप निरीक्षक एवं राजस्व सेवक संघ ने राजस्व निरीक्षक और रजिस्ट्रार कानूनगो के पदों का एकीकृत न करने, समान कार्य के लिए समान वेतन, संसाधन दिलाने, 16वें बैच के राजस्व निरीक्षक प्रशिक्षण, राजस्व निरीक्षक क्षेत्रों के पुनर्गठन, संवर्गीय कर्मियों को उच्चीकृत वेतनमान का लाभ दिलाने की मांग की है।
आंदोलन तेज करने की चेतावनी-
जिस पर यह भी कहा गया है कि यदि जल्द मांग पूरी नहीं हुई तो जिले के सभी तहसीलों में आंदोलन तेज किया जाएगा।