October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

बागेश्वर: उत्तरायणी मेले के आयोजन की तिथि बढ़ाने की मांग को लेकर कलाकार संघ ने डीएम को सौंपा ज्ञापन


उत्तरायणी मेले के आयोजन की तिथि को बढ़ाने व कलाकारों को मिलने वाली राशि बढ़ाने की मांग को लेकर कलाकार संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में कहीं यह बात-

जिसमें कलाकार संघ ने जिलाधिकारी से कहा कि उत्तरायणी मेले का आयोजन के दिन मात्र तीन दिन रखी है जो कि काफी कम है। मात्र दिन में होने वाले मेले के चलते स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दिन में आयोजित होने वाले स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ ही उनका मानदेय भी बढ़ाया जाए, जिसे पच्चीस हजार रूपया करना चाहिए। जिससे कलाकारों को रोजगार मिलने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने मेले की अवधि पांच दिन किए जाने की मांग की है।

यह लोग रहें शामिल-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में अर्जुन देव, अजय चंदोला, धनी राम, बलदेव आगरी, नरेंद्र कुमार, भरत कुमार आदि शामिल रहे।

You may have missed

error: Content is protected !!