उत्तरायणी मेले के आयोजन की तिथि को बढ़ाने व कलाकारों को मिलने वाली राशि बढ़ाने की मांग को लेकर कलाकार संघ ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में कहीं यह बात-
जिसमें कलाकार संघ ने जिलाधिकारी से कहा कि उत्तरायणी मेले का आयोजन के दिन मात्र तीन दिन रखी है जो कि काफी कम है। मात्र दिन में होने वाले मेले के चलते स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि मेले के दिन में आयोजित होने वाले स्थानीय कलाकारों को प्रोत्साहन देने के साथ ही उनका मानदेय भी बढ़ाया जाए, जिसे पच्चीस हजार रूपया करना चाहिए। जिससे कलाकारों को रोजगार मिलने के साथ ही उनका मनोबल बढ़ेगा। उन्होंने मेले की अवधि पांच दिन किए जाने की मांग की है।
यह लोग रहें शामिल-
इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में अर्जुन देव, अजय चंदोला, धनी राम, बलदेव आगरी, नरेंद्र कुमार, भरत कुमार आदि शामिल रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: ‘स्वच्छता ही सेवा’ के तहत एसएसजे में 24 यूके बालिका वाहिनी एन. सी. सी. कैडेट्स ने चलाया स्वच्छता अभियान
अल्मोड़ा: “एक तारीख, एक घंटा, एक साथ”, स्वच्छता अभियान, थाना/चौकी/पुलिस लाईन व पुलिस कार्यालय में जनपद पुलिस ने की साफ-सफाई
बागेश्वर: पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के बैनर तले सरयू घाट पर एकत्रित हुए कर्मचारी, पुरानी पेंशन लागू करने की उठाई मांग