अल्मोड़ा: अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो.इला साह ने छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया

सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा परिसर की अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला साह ने परिसर में स्थित शैलजा छात्रावास एवं जियारानी छात्रावासों का औचक निरीक्षण किया।

कर्मियों एवं भोजन व्यवस्थापकों से अलग-अलग वार्ता की

औचक निरीक्षण के दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण में छात्र-छात्राओं,वार्डन, कर्मियों एवं भोजन व्यवस्थापकों से अलग-अलग वार्ता की। छात्रावासों में निरीक्षण के दौरान  छात्रावास में रहने वाले विद्यार्थियों ने नालियों के सुदृढ़ीकरण, पानी की सुचारू व्यवस्था सुचारू करने, सीलन दूर करने, टूटे फूटे दरवाजे-खिड़कियों को दुरुस्त करवाने, एक और पर्यावरण मित्र की व्यवस्था करवाने को लेकर आश्वासन दिया।

दिक्कतों को शीघ्रता से दुरुस्त किया जाएगा

अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर इला साह ने बताया कि छात्रावास पूर्व में किए गए कार्यों से संतुष्ट पाए गए। बांकि जो भी दिक्कतें आ रही हैं,उन्हें शीघ्रता के साथ दुरुस्त किया जाएगा।
छात्रावासों में निरीक्षण के दौरान डॉ कुसुमलता आर्य एवं डॉ पुष्पा वर्मा मौजूद रहे।