अल्मोड़ा: अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब मार्ग के लिए स्थाई समाधान की मांग, ‘आप’ यूथ विंग ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब के पास मलबा आने से काफी दिक्कतें आ रही है। ऐसे में इस बदहाल सड़क को लेकर लोगों में रोष बना हुआ है।

ज्ञापन में कहीं यह बात

जिस पर बीते कल शुक्रवार को आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने डीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि क्वारब के पास लगातार मलवा आने से बंद हो रही रोड से जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसके साथ ही पर्यटन भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने में भारी परेशानियों के साथ कई किलोमीटर का अतिरिक्त फेरा लगाना पड़ रहा है। कहा कि जल्द क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी का स्थाई समाधान निकाला जाए। जिससे लोगों को यहां से आवागमन करने में दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।

दी यह चेतावनी

साथ ही जल्द क्वारब के पास दरक रही पहाड़ी का स्थाई समाधान निकाल लोगों को राहत पहुंचाने की मांग उठाई। चेतावनी दी कि 15 दिनों के अंदर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आम आदमी पार्टी युवा मोर्चा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

रहें मौजूद

इस मौके पर ज्ञापन सौंपने वालों में यूथ विंग जिलाध्यक्ष दानिश कुरैशी, अजय भट्ट, धीरज पंत, मुकेश बिष्ट, मुकेश अधिकारी, शिफात कुरैशी समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।