अल्मोड़ा: सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति द्वारा लंबित बिलों के भुगतान की मांग, मांग पूरी नहीं होने पर हड़ताल की दी चेतावनी

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष ने स्थानीय नंदादेवी गीता भवन में डीलरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत की गई। जिसमें की पूर्व में प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी (पीताम्बर प्रसाद D.R.D) को कई मांगों के साथ सचिव खाद्य उतराखण्ड शासन को ज्ञापन प्रेषित किया गया की लगभग दो माह बीत जानने के उपरान्त की 13 माह का भुगतान अभी तक नहीं हो पाया और ना ही प्रभारी जिलापूर्ति अधिकारी द्वारा पत्र के माध्यम से कोई भी जानकारी दी गई की शासन स्तर पर इन मांगों के सन्दर्भ में क्या वार्ता हुई। इस जन्दर्भ में गीता भवन में बैठक में जिलापूर्ति अधिकारी के माध्यम संगठन कोई संतोषजनक जवाब दिया और भर्त्सना की गयी हैं।

भुगतान नहीं करने पर डिलरों द्वारा की जाएगी हड़ताल

बैठक में सभी डीलरों द्वारा यह की कहा गया 13 माह से बिलों का भुगतान नहीं होने से दुकान का किराया बिजली का बिल एवं परिवार के लालन-पालन में भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है डीलरों का परिवार भूखमरी की कगार पर आ गया है। विभाग द्वारा जल्दी ही 13 माह का बकाया भुगतान जल्दी ही नहीं किया गया तो अतिशीघ्र ही एक बैठक आहूत कर जिले के सभी डीलर अनिशिचित कालीन हड़ताल में चले जायेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।

उपस्थित रहे

बैठक मुख्य रूप से संजय साह, कैशर खन्नी, दिनेश गोयल, मनोज वर्मा, अभय साह, प्रकाश भट्ट, संदीप नन्दा, दीपक साह, पान सिंह, प्रमोद कुमार, विपिन तिवारी, नारायण- सिंह, राजेन्द्र लटवाल, विशन, हेमा पाण्डे, पूस मेहरा, गोविंद फर्त्याल, इंदर डसीला, नवीन सुयाल, देवेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।