2,345 total views, 3 views today
आज 13 अक्टूबर को सोबन सिंह जीना परिसर अल्मोड़ा, छात्र संघर्ष समिति, अल्मोड़ा विधानसभा के सभी स्थानीय प्रतिनिधियों वर्तमान विधायक पूर्व विधायकों व कैबिनेट स्तर के नेताओ से मिलकर छात्रसंघ चुनाव करवाने हेतु सरकार पे अपने स्तर से दबाव बनाने की मांग रखी।
सौंपा ज्ञापन-
जिसमे अल्मोड़ा के विधायक व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, कैलाश शर्मा प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, बिट्टू कर्नाटक पूर्व राज्य दर्जा मंत्री, मनोज तिवारी पूर्व विधायक अल्मोड़ा से बात की व सरकार पे अपने स्तर से दबाव बनाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा।
यह लोग रहे मौजूद-
जिनमे छात्र संघर्ष समिति की ओर से उज्जवल जोशी,राहुल अधिकारी,चंदन बहुगुणा,दीपक तिवारी,दीपक कनवाल,गोपाल मेर,पंकज फ़र्त्याल,पंकज कनवाल,पुनीत प्रभात आदि लोग मौजूद रहे।
More Stories
अल्मोड़ा: आओ हम सब योग करें अभियान के अंतर्गत न्यू कॉलोनी धारानौला में निःशुल्क योग शिविर जारी
अल्मोड़ा: योग विज्ञान विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा संचालित आओ हम सब योग करें अभियान के तहत प्रशिक्षकों द्वारा चलाया गया निःशुल्क योग शिविर
उत्तराखंड टॉप टेन न्यूज़ (23 मई, सोमवार, ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष, अष्टमी, वि. सं. 2079)