अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग जारी, दी यह चेतावनी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना परिसर में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित करने की मांग जारी है।

छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग

मिली जानकारी के अनुसार छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश बना हुआ है। जिस पर बीते कल शुक्रवार को छात्रों ने परिसर और विवि के प्रशासनिक भवन और परिसर के कार्यालयों में तालाबंदी की। साथ ही कॉलेज और विश्वविद्यालय को अनिश्चितकालीन के लिए बंद करने की चेतावनी दी है। कहा जब तक छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं होती कॉलेज बंद रहेगा।