अल्मोड़ा: पूर्व सैनिकों के आश्रितों को दिया जाएगा सेना भर्ती का प्रशिक्षण, यहां जमा करें दस्तावेज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय देहरादून में पूर्व सैनिकों के आश्रितों को सेना भर्ती का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

सेना भर्ती का प्रशिक्षण

यह प्रशिक्षण  3 जनवरी से 27 फरवरी तक दिया जाएगा। इसमें कुमाऊं और गढ़वाल के जिलों के युवा प्रतिभाग कर सकेंगे। इस संबंध में सेवानिवृत विंग कमांडर सीएसए गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण के लिए अभ्यर्थी की आयु 17 से 21 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अभ्यर्थी आवश्यक दस्तावेज अल्मोड़ा कार्यालय में जमा करे।