आज दिनॉक- 30.03.2022 को सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 29/01/2022 को वादी श्री रमेश चन्द्र पुत्र श्री शिवदत्त निवासी ग्राम च्याली पो० छानागोलू द्वाराहाट के बैंक खाते से 1118000 रूपये की साईबर धोखाधड़ी के सम्बन्ध में दी गयी तहरीर पर कार्यवाही करते हुए अब तक अमरोहा, सम्भल एवं दिल्ली से 05 अभियुक्तों की गिरफ्तारी पर किस तरीके से इन्होने अपराध कारित किया के सम्बन्ध में चर्चा की गयी।
साइबर अपराधी गिरफ्तार-
पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन एवं उ0नि0 सुनील धानिक ने वार्ता के दौरान बताया कि पूर्व में गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा वादी का कूटरचित आधार कार्ड दिखाकर सिमैक्स के जरिये वोडाफोन रिटेल स्टोर से सिम खरीदा गया। जिसके पश्चात यूनो एप्प एसबीआई डाउनलोड कर इस धोखाधडी को अंजाम दिया गया।
यह लोग रहें मौजूद-
उक्त प्रेस वार्ता में गिरफ्तारी टीम में श्री राजेश यादव प्रभारी निरीक्षक रानीखेत, उ0नि0 सुनील धानिक चौकी प्रभारी जैंती, का0 संदीप, का0 राजेश भट्ट, का0 दिनेश नगरकोटी, का0 मोहन बोरा, का0 दीपक खनका मौजूद रहे।
जनता से की अपील-
समस्त को सूचित किया जाता है कि विभिन्न मोबाईल कम्पनियों से सिम के एक्टीवेट होने एवं डिएक्टिवेट होने सम्बन्धी मैसेज प्राप्त होने पर उन पर ध्यान दें एवं बैंक से लिंक मोबाईल सिम के डिएक्टीवेट होने पर मोबाईल सिम कम्पनी के वैध कस्टमर केयर नम्बर को तत्काल सूचित करें, जिससे बैंक में लिंक मोबाइल सिम से होने वाली धोखाधड़ी से बचा जा सकें। किसी भी प्रकार के साईबर अपराध, फ्रांड का अंदेशा होने पर नजदीगी थाने, साईबर सैल के नम्बर तथा 1930 पर तुरन्त कर करें, अपने आस-पास सभी को जागरूक करें।