पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में सड़कों पर बने पैराफिटों, अवरोध कों एवं मार्ग की और झुके हुए पेडों की लौपिंग करने, सम्भावित दुर्घटना स्थलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं।
दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित कर गुगल मैप में किया चिन्हित-
इसी क्रम में आज दिनांक 14.08.2021 को तपेश कुमार चन्द पुलिस उपाधीक्षक रानीखेत, यातायात निरीक्षक गणेश हरड़िया, व0उ0नि0 कोतवाली अल्मोड़ा अम्बी राम ने अल्मोड़ा नगर क्षेत्रान्तर्गत पाण्डेखोला, बेस तिराहा, जलाल चौराहा, फलसीमा बैण्ड, दुगालखोला तथा लौधिया बैरियर काली मंदिर के पास में दुर्घटना सम्भावित स्थलों को चिन्हित कर गुगल मैप में चिन्हित किया गया व तीव्र मोड़ वाले स्थानों पर क्रेस बैरियर लगाने की कार्यवाही की गयी।