अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल मंगलवार को कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने गुरेड स्थित कपिलेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन कर पूजा अर्चना की।
मंदिर के इतिहास और विशेषताओं के बारे में जानकारी ली
इस मौके पर भ्रमण के दौरान उन्होंने मंदिर के बारे विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। यहां क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी सीएस चौहान ने उन्हें मंदिर के इतिहास और विशेषताओं के बारे में अवगत कराया। कुमाऊं आयुक्त ने मंदिर की विशेषताओं की सराहना करते हुए क्षेत्रीय पुरातात्विक अधिकारी को निर्देश दिए कि इस मंदिर को संरक्षित करने व इसको पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने के लिए कार्य करें।
यह लोग रहें मौजूद
इस मौके पर एसडीएम भनोली एनएस नगन्याल, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।