अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एतिहासिक माँ नंदा देवी महोत्सव शुरू हो गया है। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित हो रहें हैं।
स्टार नाइट में इन कलाकारों ने जमाया रंग
बीते रविवार देर शाम नंदादेवी मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने दीप जलाकार कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। स्टार नाइट में कैलाश, ललित गित्यार और मेघना चंद्रा ने कुमाऊनी-गढ़वाली समेत मां नंदा के भजनों की शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर बड़ी संख्या में दर्शकों की भीड़ उमड़ी।
मेले में आज के कार्यक्रम
✴️✴️कुमाऊनी एवं हिन्दी गायन प्रतियोगिता
✴️✴️सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन
✴️✴️स्टार नाइट गजेंद्र राणा आदि
विधि विधान से कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया
साथ ही विधि विधान से कदली वृक्ष को आमंत्रण दिया गया। सोमवार मेले के तहत विभिन्न महिला टीमों की शोत्रा समेत स्वांग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।