अल्मोड़ा: जागेश्वर धाम दर्शन करने आये श्रद्धालु का गुम हुआ फोन, पुलिस ने ढूंढ कर लौटाई उदास चेहरे की मुस्कान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज जागेश्वर धाम में दर्शन के लिये आये श्रद्धालु नीरज चौहान निवासी चौहान पैलेस बद्रीनाथ का कीमती मोबाईल रियलमी 11 प्रो  भीड़ मे कही गुम हो गया था। नेटवर्क न होने के कारण काफी प्रयास के बाद भी उनकों गुम हुए फोन का पता नही चल पाया तो उन्होंने ड्यूटी में तैनान हेड कानि0 तरुण पाण्डे को इसके बारे में बताया।
   
जताया आभार

ड्यूटीरत हेड कांस्टेबल द्वारा लाउड स्पीकर से एनाउंसमेंट कर व आस-पास जानकारी जुटाकर गुम हुए कीमती मोबाईल को बरामद कर मोबाईल स्वामी नीरज जी के सुपुर्द किया गया। मोबाईल स्वामी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही से काफी खुश हुए और अल्मोड़ा पुलिस की कार्यप्रणाली की प्रशंसा की गई।