अल्मोड़ा: जनपद भ्रमण पर पंहुचे‌ डीजीपी उत्तराखंड, की अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ की अपराध समीक्षा, दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज उत्तराखंड डीजीपी अभिनव कुमार जनपद अल्मोड़ा भ्रमण पर आए।

किया निरीक्षण

उनके कार्यक्रम के दौरान आज दिनांक-27.09.2024 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा में सर्वप्रथम गार्द सलामी ली गई, उसके पश्चात पुलिस लाईन अल्मोड़ा में भ्रमण किया गया और वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों (प्रशासनिक भवन, महिला बैरक, टाईप 4 आवास) का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्माण कार्यों की गुणवत्ता अच्छी रखने और समय से कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया गया और एसएसपी अल्मोड़ा श्री देवेन्द्र पींचा को निर्माण कार्यों का समय-समय पर निरीक्षण करने के लिये निर्देशित किया गया।
           
किया गया निर्देशित

डीजीपी द्वारा कहा गया कि वर्तमान पुलिस आधुनिकीकरण के तहत प्रदेश में कई कार्य प्रचलित हैं जिसमें पुलिस के भवनों/कार्यालयों का निर्माण/अपग्रेडेशन की कार्यवाही भी की जा रही हैं। जिसका उद्देश्य हैं कि पुलिस बल के रहने के लिये अच्छे एवं सुविधायुक्त आवास एवं कार्यालय मुहैया कराया जा सके।  

अपराध समीक्षा/सैनिक सम्मेलन

इसके बाद डीजीपी उत्तराखण्ड द्वारा एसएसपी अल्मोड़ा देवेन्द्र पींचा व एसपी बागेश्वर चन्द्रशेखर घोड़के, प्रभारी एसपी पिथौरागढ़ हरीश वर्मा की मौजूदगी में जनपद अल्मोड़ा, बागेश्वर, चंपावत, पिथौरागढ़ के अपराधों की गहन समीक्षा की गयी। डीजीपी द्वारा विशेष रूप से महिला अपराधों/साइबर क्राइम/युवाओं में बढ़ते नशे के प्रवृत्ति पर प्रभावी नियन्त्रण हेतु सभी जनपद प्रभारियों को गम्भीरता के साथ आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। साथ ही नशे की गिरफ्त में आये युवाओं को पुनः समाज में जोड़ने हेतु उनकी प्रभावी काउन्सलिंग के भी निर्देश दिये गये।‌साथ ही नगर के एकान्त ईलाको में महिला सुरक्षा, लूट, चोरी, नशाखोरों आदि में पैनी नजर रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाये जाये। जिससे अपराधों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके।
       
सैनिक सम्मलेन का आयोजन

इसके अतिरिक्त डीजीपी द्वारा सैनिक सम्मलेन आयोजित करते हुए महिला/पुरुष कर्मचारीगणों की समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों को समस्या का निस्तारण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये, ताकि समस्याओं का समाधान ससमय पर किया जा करे।

रहें उपस्थित

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद, सीओ पिथौरागढ़ परवेज अली, सीओ चम्पावत वंदना वर्मा, सीओ चम्पावत शिवराज सिंह राणा, सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र सिंह कुंवर, सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा के अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा/बागेश्वर के समस्त थाना /शाखा प्रभारी सहित पुलिस कर्मचारी गण उपस्थित रहे।