अल्मोड़ा: धौलछीना रामलीला कमेटी की बैठक संपन्न, 16 सितंबर से शुरू होगी तालीम

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। धौलछीना
श्री रामलीला कमेटी धौलछीना की बैठक बीआरसी सभागार धौलछीना में संपन्न हुई। बैठक में सर्वसम्मति से रामलीला की पुरानी कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए पुरानी कमेटी को ही यथावत रखा गया। तथा शारदीय नवरात्र के बाद रामलीला मंचन करने तथा इसे और भव्य बनाने पर चर्चा की गई।

बैठक में कई प्रस्ताव पर की गई चर्चा

धौलछीना की कुमाऊनी ऐतिहासिक रामलीला की तैयारी शुरू हो गई है। बीआरसी सभागार में रामलीला कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक जमन सिंह मेहरा की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्ताव पर चर्चा की गई। सर्वप्रथम वरिष्ठ संरक्षक दीवान सिंह राणा चंदन सिंह मेहरा आनंद सिंह रावत द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

इस वर्ष भी पुरानी कार्यकारिणी को यथावत रखने का लिया निर्णय

वक्ताओं ने पिछले वर्ष की कार्यकारिणी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए सर्वसम्मति से इस वर्ष भी पुरानी कार्यकारिणी को यथावत रखने का निर्णय लिया। कमेटी में चंद्र सिंह मेहरा को अध्यक्ष, प्रकाश वर्मा को उपाध्यक्ष, दरवान सिंह रावत को प्रबंधक/व्यवस्थापक प्रताप सिंह जीना को कोषाध्यक्ष, राजेंद्र बोरा को सचिव, नारायण सिंह मेहरा को सुरक्षा व्यवस्थापक ,कुंदन मेहरा को उप सचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। उमेद सिंह मनराल को निर्देश की जिम्मेदारी दी गई।

इस वर्ष रामलीला को और अधिक भव्यता के साथ किया जाएगा आयोजित

बैठक में 16 सितंबर से रामलीला की तालीम तथा शारदीय नवरात्रि के बाद 26 अक्टूबर को विशाल कलश यात्रा के साथ रामलीला की शुरुआत करवाए जाने का निर्णय लिया गया। रामलीला का शुभारंभ जिला प्रशासनिक अधिकारी द्वारा कराए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वक्ताओं ने इस वर्ष रामलीला को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किए जाने पर जोर दिया। साथ ही इस वर्ष आसपास के स्कूलों के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी रामलीला महोत्सव में शामिल करने का निर्णय लिया।

ग्राम प्रधान व कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग देने की कही बात

बैठक में जमन सिंह मेहरा, चंद्र सिंह मेहरा, आनंद सिंह रावत, विनोद मेहरा, प्रताप जीना, दान सिंह नेगी, दीवान सिंह मेहता, दीवान सिंह बिष्ट, रणजीत सिंह, दीवान सिंह राणा, नत्थीराम नौटियाल, नारायण सिंह मेहरा चंदन सिंह जीना, राकेश मेहरा, ठाकुर सिंह ,प्रताप सिंह जीना ,चंदन सिंह मेहरा, राजू बोरा ने विचार रखें बैठक में कई ग्राम प्रधान व कर्मचारियों ने पूर्ण सहयोग देने की बात कही।

मौजूद रहे

बैठक के दौरान अशोक बोरा, हुकम सिंह, ललित लोहानी, त्रिलोक सिंह, ललित सिंह, विक्रम बोरा, नंदन सिंह, राजेंद्र सिंह, संजय जीना, चंदन बोरा, कुंदन सिंह, अनिल कुमार जोशी, आदि लोग मौजूद रहे।