धूणी मंदिर समिति गुरुरानी खोला अल्मोड़ा की बैठक में निर्णय लिया गया है कि दिनांक 24 अप्रैल से 3 मई तक मंदिर में श्रीमद भागवत कथा पुराण का आयोजन किया जाएगा। कथा का वाचन कथा के विद्वान सतराली निवासी ललित मोहन कांडपाल द्वारा किया जाएगा।
10 दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मंदिर में भंडारे का होगा आयोजन
24 अप्रैल को यात्रा को कलश यात्रा के साथ भागवत कथा का शुभारंभ होगा । 10 दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर मंदिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा ।
इस अवसर पर उपस्थित रहे
इस अवसर पर मोहन गुरुरानीगुरुरानी, हरीश चंद्र गुरुरानी, महेश गुरुरानी, भुवन गुरुरानी, प्रदीप जोशी, कैलाश गुरुरानी, समिति अध्यक्ष दर्शन भोज, सचिव आशीष गुरुरानी, सुधीर कर्नाटक, सुशील गुरुरानी, लक्ष्मी जोशी, मंजू गुरुरानी, संदीप गुरुरानी, खजान कांडपाल, चंपा गुरुरानी, तारा गुरुरानी, अमिता गुरुरानी, संदीप उपाध्याय, पुष्पा भट्ट उपाध्याय, दीपा कांडपाल, जीवंती गुरुरानी, लक्ष्मी पंत, निर्मला अधिकारी, मीना गुरुरानी, मालती सलाल, इंदु उपाध्याय, ललित लोहनी सहित अनेक सदस्य उपस्थित थे ।