अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को पर्वतीय सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता कल्याण समिति की एक बैठक जिला अध्यक्ष संजय साह रिक्खू के नेतृत्व में नंदा देवी गीता भवन में आहूत की गई।
लिया निर्णय
इस मौके पर सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने लंबित देयकों का भुगतान नहीं होने पर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि जब तक बकाया देयकों का भुगतान नहीं हो जाता तब तक विक्रेता किसी भी हालत में पॉस मशीन नहीं लगने देंगे। इस मौके पर संजय साह रिक्खू ने कहा कि सरकार गल्ला विक्रेताओं के लिए नए-नए फरमान जारी कर उनकी रोजी-रोटी से खिलवाड़ कर रही है। जबकि सस्ता गल्ला विक्रेता अपनी जिम्मेदारियां ईमानदारी से निभा रहे हैं। कोरोना काल में विक्रेताओं ने अपनी जान जोखिम में डालकर घर-घर राशन पहुंचाया, लेकिन अभी तक विक्रेताओं के लंबित देयकों का भुगतान नहीं किया गया है। जिससे उन पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। साथ ही आगामी रणनीति तय करने के लिए जून में बैठक का आयोजन करने का निर्णय लिया।
आंदोलन की चेतावनी
कहा कि विभाग द्वारा जबरन pos मशीन जो पूरे जिले में लगाई जा रही है जब तक हमारे बकाया बिलों का भुगतान नहीं होता है। तब तक कोई भी विक्रेता इस मशीन को अपनी दुकान में नहीं लगाएगा। अगर विभाग द्वारा जबरन इस मशीन को लगाया गया तो पूरे जिले में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं द्वारा एकजुट होकर विभाग के खिलाफ आंदोलन छेड़ा जाएगा जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभाग की होगी।
रहें उपस्थित
बैठक में मुख्य रूप से संजय साह रिक्खू, महामंत्री कैशर खन्नी, दिनेश गोयल, अभय साह, सुदेश डालाकोटी, मनोज कर्मी, नारायण सिंह विपिन तिवारी, भीमा पवार, दीपक साह, आनन्द कनवाल, संदीप नन्दा, बिशन सिंह बिष्ट, देवेन्द्र चौहान, प्रकाश भट्ट, पंकज कपिल, इंदर डसीला, राजेन्द्र लटवाल आदि लोग उपस्थित रहे।