अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ की पदक जीते है। यह प्रतियोगिता सब जूनियर, कैडेट, जूनियर, सीनियर बालक और बालिका वर्ग में हुई।
खिलाड़ियों को किया सम्मानित
जानकारी के अनुसार देहरादून में आयोजित 22वीं राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में अल्मोड़ा के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन के साथ तीन स्वर्ण, तीन रजत और नौ कांस्य पदक जीते है। जिसमें चंदन भट्ट, विनोद जोशी, कुसुम लता ने स्वर्ण, पार्थिक गुर्रानी, तनुजा जीना, लीलावती ने कांस्य जबकि दीपक भट्ट, पूजा बिष्ट, ज्योति बिष्ट, प्रजव्वल धानिक, सिद्धार्थ धानिक, प्रेम सिंह गैडा, नीरज भैसोड़ा,अंजली बिष्ट, सोनू कुमार ने कांस्य पदक जीते है। उत्तराखंड कराटे एसोसिएशन के महासचिव संजीव कुमार जांगड़ा ने विजेता को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
इस प्रतियोगिता में होंगे शामिल
स्वर्ण पदक विजेता जून में प्रस्तावित सब जूनियर, जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। वहीं अन्य पदक विजेताओं का चयन दिल्ली में होने वाली ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप के लिए हुआ है।