उत्तराखंड: भक्तों के लिए खुले लाटू देवता मंदिर के कपाट, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी की पूजा अर्चना

उत्तराखंड से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली के वाण में लाटू देवता मंदिर स्थित है। इस मंदिर के कपाट भक्तों के लिए खुल‌ गये है।

लाटू देवता मंदिर के कपाट खुले

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते कल सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद विधि-विधान से सिद्धपीठ लाटू मंदिर के कपाट ग्रीष्मकाल के लिए भक्तों के लिए खोल दिए गए हैं। इस मौके पर सीएम धामी भी पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने कपाट खुलने के अवसर पर लाटू धाम पहुंचे सभी श्रद्धालुओं का स्वागत और अभिनंदन किया। साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लाटू मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सभा को संबोधित किया। सभा का आगाज मां नंदा और लाटू देवता के जयकारे के साथ किया। साथ ही सीएम ने कहा कि आगामी वर्ष 2026 में आयोजित होने वाली नंदा देवी राजजात यात्रा को भव्य एवं दिव्य बनाया जाएगा। साथ सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।