अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में डायलिसिस मशीन खराब हो गयी है। इस मशीन का आरओ खराब होने के कारण यहां पर इलाज के लिए आ रहे मरीजों को वापस लौटना पड़ रहा है।
नए आरओ की मांग-
बताया जा रहा है कि यह मशीन तीन दिन से खराब पड़ी है। जिसकी वजह से दूर और ग्रामीण क्षेत्रों से आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही मरीजों को हल्द्वानी जाना पड़ रहा है। जिस पर अब इसके लिए नए आरओ की मांग की गई है। सप्ताह भर के अंदर यह व्यवस्था सुचारु हो जाएगी।