921 total views, 2 views today
पीवी सिंधु, किदाम्बी श्रीकांत और लक्ष्य सेन स्पेन में, बीडब्लूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने-अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं। महिला सिंगल्स में सिंधु ने स्लोवाकिया की मार्टिना रेपिस्का को 21-7, 21-9 से पराजित किया।
श्रीकांत ने चीन के ली शी फिंग को हराया
पुरुष सिंगल्स में किदाम्बी श्रीकांत ने चीन के ली शी फिंग को 15-21, 21-18, 21-17 से हराया। वहीं लक्ष्य सेन ने जापान के केंता निशिमोतो पर 22-20, 15-21, 21-18 से जीत हासिल की।
More Stories
सुबह की ताजा खबरें (11 अगस्त, पूरे भारत में मनाया जाएगा रक्षा बंधन )
अल्मोड़ा: 12 अगस्त को बंद रहेगी बाजार,केवल ये दुकानें रहेंगी खुली
उत्तराखंड कोविड अपडेट : मिले 221नए संक्रमित, दो मरीजों की मौत