अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जनपद के भ्रमण पर दिनांक 04.10.2024 को अमित सिन्हा(आई0पी0एस0), विशेष प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तराखंडशासन/अपर पुलिस महानिदेशक पंहुचे।
किया निरीक्षण
इस दौरान उन्होंने पुलिस लाईन अल्मोड़ा चल रहे निर्माण कार्यों (प्रशासनिक भवन, महिला बैरक, टाईप 4 आवास) व परेड ग्राउंड,आवासीय परिसर आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा देवेन्द्र पींचा, एसएसपी अल्मोड़ा को प्रशासनिक भवनों में सोलर प्लान्ट प्रोजेक्ट लगाने के लिये प्रस्ताव तैयार कर प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।
रहें मौजूद
इस दौरान विमल प्रसाद सीओ अल्मोड़ा, राजीव कुमार टम्टा सीओ संचार अल्मोड़ा, विजय विक्रम प्रतिसार निरीक्षक,यातायात निरीक्षक दरबान सिंह मेहता, एसएसआई कोतवाली उ0नि0 अजेन्द्र प्रसाद, एसओजी प्रभारी अल्मोड़ा भुवन जोशी, पीआरओ उ0नि0 प्रमोद पाठक,लाईन सूबेदार मोहित कुमार, अपर उ0नि0 दामोदर कापड़ी सहित अन्य अधि0/कर्मगण मौजूद रहे।