अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 29/10/2024 को एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने धनतेरस, दीपावली के दृष्टिगत अल्मोड़ा बाजार क्षेत्र में भ्रमण किया।
सतर्क दृष्टि रखने के निर्देश
जिसमें उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान एसएसपी द्वारा थाना बाजार,कचहरी बाजार,लाला बाजार,नंदा देवी,एलआरसाह रोड,माल रोड शिखर तिराहा,टैक्सी स्टैण्ड केमू स्टेशन,चौघान पाटा आदि स्थानों पर भ्रमण किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा जगदीश चन्द्र देउपा को संवेदनशील स्थानों पर संदिग्ध/अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने के लिये पिकेट,पैदल गश्त,मोबाईल ड्यूटियां और बढ़ाने के निर्देश दिये गये।