अल्मोड़ा जिले के जिला अस्पताल को इस बार सरकारी अस्पतालों में कायाकल्प के तहत प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।
जिला अस्पताल अल्मोड़ा रहा दूसरे स्थान पर-
अल्मोड़ा का जिला अस्पताल सर्वाधिक 76.3 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहा है। लेकिन इससे पहले संयुक्त रूप से जिला अल्मोड़ा प्रदेश में पहले स्थान पर रहा था। जून महीने में जब जिला अस्पताल अल्मोड़ा का निरिक्षण किया गया तब यहां की व्यवस्थाओं और साफ सफाई को देखते हुए इसे दूसरा स्थान मिला है। जिसमें जिला अस्पताल को 3 लाख रुपये पुरस्कार में दिए जाएंगे।
पहले स्थान पर रहा हरिद्वार-
वही सरकारी अस्पतालों में कायाकल्प के तहत हरिद्वार को पहला स्थान मिला है। जिसमें सर्वाधिक 84 प्रतिशत अंकों के साथ यह पहले स्थान पर रहा है। इसके साथ ही अन्य 9 अस्पतालों को सांत्वना पुरस्कार के लिए चुना गया है।