अल्मोड़ा: जिलाधिकारी ने जनपद में शिशु एवं मातृ मृत्युदर के सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश

जिलाधिकारी वन्दना सिंह ने जनपद में शिशु एवं मातृ मृत्युदर के सम्बन्ध में कलक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं की एएनसी के समय काउसलिंग की जाय।

ब्लॉकवार ऐसे आशाओं को चिन्ह्ति किया जाय

इस दौरान किस तरह के खानपान, साफ-सफाई आदि विषयों पर जानकारी दी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि जो गर्भवती महिलाओं हाई रिस्क में हैै उनकी काउसलिंग समय-समय पर की जाय। उन्हांेंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि ब्लॉकवार ऐसे आशाओं को चिन्ह्ति किया जाय जो गर्भवती महिलाओं की समय-समय पर काउसलिंग कर सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि मातृ-मृत्युदर/शिशु मृत्युदर को कैसे कम किया जाय। इसके लिए हम सभी को बेहतर प्रयास करना चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी लोगों से यह भी अपील कि है जिन लोगों द्वारा अभी तक कोविड टीकाकरण नहीं किया गया है वे लोग अपने निकटतम कोविड सेन्टर में जाकर टीकाकरण करायें ताकि कोरोना के प्रसार को रोका जा सके।
                                             
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों आवश्यक तैयारियॉ करने के निर्देश दिये

     इस दौरान जिलाधिकारी ने 15 वर्ष से 18 वर्ष आयु वर्ग में होने वाले टीकाकरण के लिए भी स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों आवश्यक तैयारियॉ करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सरकारी एव निजी विद्यालयों से टीकाकरण कार्यक्रम की शुरूआत किया जाय इसके लिए मुख्य शिक्षाधिकारी को सभी विद्यालयों से समन्वय स्थापित कर टीकाकरण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये।

यह लोग रहे उपस्थित

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी आर0सी0 पंत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।