अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जनपद में हो रही लगातार वर्षा के दृष्टिगत जनपद वासियों से अपील की है कि खराब मौसम के चलते अनावश्यक रूप से यात्रा न करें। साथ ही तेज बहाव वाले नदी तथा नालों के पास बच्चों को जा ने से रोका जाए।
यात्रा करने से पहले रास्तों की जानकारी अवश्य लें
उन्होंने कहा कि यदि यात्रा करना अति आवश्यक हो तो जिला आपदा कंट्रोल रूम तथा विभिन्न तहसीलों के कंट्रोल रूम के नंबरों पर संपर्क करके रास्तों की जानकारी लेकर ही यात्रा करें। साथ ही उन्होंने सभी जनपद वासियों से अपील की है, यदि किसी व्यक्ति को इस अतिवृष्टि में कोई समस्या हो तो आपदा कंट्रोल रूम पर संपर्क करके सहायता प्राप्त की जा सकती है।
इन नंबरों में संपर्क कर दी जा सकती है सूचना
उन्होंने बताया कि जिला आपदा नियन्त्रण कक्ष का टोल फ्री नम्बर -1077, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी मो0न0 7983511096 एवं आपदा कन्ट्रोल कार्यालय नम्बर 05962-237874, 237875 मो0 न0 7900433294 हैै। उन्होेंने बताया कि तहसील अल्मोड़ा के दूरभाष नम्बर 05962-231951, तहसील भनोली 05962-263075, तहसील जैंती 05962-275649, तहसील सोमेश्वर 05962-243186 मो0न0-6399693155, तहसील रानीखेत 05966-221376 मो0न0-9897040649/6399101887, तहसील द्वाराहाट 05966-244860 मो0 न0 7060122034, तहसील सल्ट 05966-238802 मो0 न0 9897040669/7060649630/9319339033, तहसील भिकियासैण 05966-242025 मो0 न0 9411758837 /9456339921, तहसील स्याल्दे 05966-247484 मो0 न0 8218454658, तहसील मछोड़ 05966-266005 मो0 न0 8194032518/8630755379, तहसील लमगड़ा 05962-256008 मो0 न0 9412909740 एवं तहसील चौखुटिया के दूरभाष 05966-246699 मोबाइल न0 7060458596 पर सम्पर्क कर सूचना दी जा सकती है।
डीएम ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी स्टाफ को तत्पर रहने के दिए निर्देश
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने आपदा कंट्रोल रूम का निरीक्षण कर सभी स्टाफ को तत्पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को निर्देशित किया कि समय समय पर सभी तहसीलों से संपर्क करके आपदा से संबंधित सूचनाएं ली जाए तथा किसी भी विकट परिस्थिति में तत्पर रहने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आगामी दो दिनों में 14 जुलाई तथा 15 जुलाई 2023 को सभी स्कूलों में अवकाश करने के भी आदेश संबंधितों को दिए हैं।