अल्मोड़ा: डीएम ने चौखुटिया सीएचसी प्रभारी को हटाने के दिए निर्देश, नवनिर्मित भवन के घटिया निर्माण पर जताई नाराजगी

अल्मोड़ा:  डीएम वंदना ने चौखुटिया ब्लॉक के विभिन्न सरकारी संस्थानों का निरीक्षण किया। राजकीय इंटर कॉलेज तड़ागताल में जनता की समस्याएं सुनीं। संबंधित अधिकारियों को समय पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए।

सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित रतन को हटाने के निर्देश दिए

चौखुटिया सीएचसी में बीते दिनों प्रसव पीड़िता को रेफर करने समेत अन्य शिकायतों पर उन्होंने तत्काल सीएचसी प्रभारी डॉ. अमित रतन को हटाने के निर्देश दिए। साथ ही अस्पताल भवन निर्माण में अनियमितताएं पाए जाने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्टेड और अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

नवनिर्मित भवन के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताई

बीते गुरुवार को ब्लॉक भ्रमण में पहुंची डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों को कार्यशैली सुधारने के साथ नवनिर्मित भवन के घटिया निर्माण पर नाराजगी जताई। संबंधित विभाग के अभियंताओं से शीघ्र ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट करने समेत अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई के साथ 10 दिन में भवन निर्माण में हुई कमियों को सुधारने के निर्देश दिए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन प्लांट, विभिन्न वार्ड चिकित्सक कक्ष, दवाई वितरण केंद्र समेत नवनिर्मित भवन का बारीकी से  निरीक्षण किया।

अधिकतम दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए

मरीजों और जनप्रतिनिधियों से भी रूबरू होकर अस्पताल की कमियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने चिकित्सकों से कार्यशैली में सुधार के साथ मरीजों के प्रति व्यवहार सुधारने, अधिकतम दवाइयां अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बीते दिनों गैरसैंण ब्लॉक से आई प्रसव पीड़िता को रेफर करने के मामले में उन्होंने सीएचसी प्रभारी को हटाने के निर्देश दिए।