अल्मोड़ा: हिमोत्थान परियोजना की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। हिमोत्थान परियोजना की जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक परियोजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका, पेयजल स्वच्छता, ग्रामीण विकास और कृषि से संबंधित योजनाओं पर चर्चा की गई।

परियोजना के तहत 62 ग्रामों का किया गया चयन

कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने बताया कि परियोजना के तहत अल्मोड़ा जनपद के लमगड़ा, हवालबाग व चौखुटिया में 62 ग्रामों का चयन किया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका, पेयजल स्वच्छता, ग्रामीण विकास व कृषि जैसे क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है।

परियोजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं- डीएम

डीएम ने बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए कि हिम्मोत्थान परियोजना के साथ समन्वय करते हुए अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित किया जाए।

मौजूद रहे

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।