अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अप्रैल का महीना है। जिसमें गर्मी में भी इजाफा होने लगा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही पेयजल संकट भी गहराने लगा है।
पानी का संकट
गांवों में पेयजल दिक्कते बढ़ने लगी है। मिली जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय के आसपास समेत दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है। चामी, वृद्ध जागेश्वर, तोली, लमगड़ा, गुरूड़ाबाज तहसील, भैसोड़ा फार्म में लोग अब जल संस्थान के टैंकरों की उम्मीद में है। संस्थान की ओर से इन क्षेत्रों में टैंकर और पिकअप के माध्यम से पेयजल आपूर्ति कराई जा रही है। जिससे कुछ हद तक लोगों को राहत मिल रही है। लेकिन पेयजल दिक्कते कम नहीं हो रहीं हैं।