अल्मोड़ा: पंपिंग योजना ठप होने से गांवों में गहराया पेयजल संकट, तीस हजार से ज्यादा की आबादी प्रभावित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलादेवी विकासखंड में पानी की समस्या से लोग परेशान हैं।

इतने हजार की आबादी प्रभावित

मिली जानकारी के अनुसार यहां सरयू पंपिंग योजना ठप होने से इन गांवों में पानी का संकट बना हुआ है। इस योजना का साथ न मिलने से 30,000 से अधिक की आबादी प्रभावित हो रही है। ऐसे में इन गांवों में 15 दिनों से नल का पानी कम मिल रहा है। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

कहीं यह बात

इस संबंध में दीपक जोशी, जेई, जल निगम, अल्मोड़ा ने बताया कि योजना के फिल्टर और कुएं की सफाई हो रही है। निश्चित तौर पर इसमें अधिक समय लगा है। हालांकि विकल्प के तौर पर लोगों को अन्य योजनाओं से पानी की आपूर्ति की जा रही है।