अल्मोड़ा: नशे में कैंटर चालक ने पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, वाहन क्षतिग्रस्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल दिनांक 12.06.2025 को पुलिस को सूचना मिली कि एक कैंटर गाड़ी ने कोसी एमडी होटल के पास एक पिकअप को टक्कर मार दी है ।

पुलिस की कार्यवाही

जिसके बाद सूचना पर थानाध्यक्ष सोमेश्वर कश्मीर सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक प्रेम सिंह खोलिया व कर्मचारीगण डायल 112 वाहन के मौके पहुंचे तो देखा कि कैंटर UK 14 CA 3992 के चालक द्वारा पिकअप UK 11CA0027 को टक्कर मार क्षतिग्रस्त किया हुआ है। जिसमें किसी जनहानि का होना नहीं पाया गया। जिसके बाद कैंटर चालक आनंद सिंह निवासी हरचंद पोस्ट तुंगेश्वर थाना थराली जिला चमोली को चेक किया गया तो चालक शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया। चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कैंटर को सीज किया गया।  पिकअप चालक द्वारा प्रार्थना पत्र दिए जाने पर अलग से अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।