अल्मोड़ा: एकादशी तिथि के चलते बेतालेश्वर मंदिर में 21 जनवरी को होने वाली माघी खिचड़ी स्थगित, तय की नई तिथि

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बेतालेश्वर मंदिर सेवा समिति-अल्मोड़ा ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की।

विज्ञप्ति जारी कर कहीं यह बात

जिसमें बेतालेश्वर महादेव के सभी भक्तों, समिति के सम्मानित पदाधिकारियों व सदस्यों को अवगत कराया है कि पूर्व निर्धारित 21 जनवरी 2024 (रविवार) को एकादशी तिथि, होने के कारण माघी खिचड़ी को स्थगित कर दिया गया है।

अब 28 जनवरी को होगा आयोजन

समिति के अध्यक्ष रामअवतार अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया है कि माघी खिचड़ी का आयोजन 28 जनवरी 2024 (रविवार) को आयोजित किया जायेगा।

अधिक संख्या में पंहुचने की अपील

इसके अलावा 22 जनवरी, 2024 को अयोध्या में रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के शुभअवसर पर बेतालेश्वर में जो आयोजन निर्धारित था। उसी के अनुरुप होगा। जिसमें 3:30 बजे से सुन्दरकाण्ड का पाठ सांयकाल दीपोत्सव व आतिशबाजी तथा महाआरती का आयोजन होगा। जिसके बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा। अध्यक्ष द्वारा 22 जनवरी, 2024 तथा 24 जनवरी 2024 को होने वाले कार्यक्रम में अधिक से अधिक भक्तों से शामिल होने का अनुरोध किया है।