अल्मोड़ा से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सल्ट ब्लॉक के नानणकोटा बस स्टैंड के पास सड़क धंसने के कारण एक कार डी एल 8सी क्यू 0961 मलबे के साथ खाई में गिर गई। यह हादसा आज सुबह नानणकोटा बस स्टैंड के पास भूधसाव में हुआ।
हादसे में एक की मौत-
इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें कार चालक की पहचान देवेंद्र सिंह बंगारी (48) पुत्र बचे सिंह निवासी डभरा गांव (सल्ट विकासखंड) के रूप में हुई है।
कार में सवार अन्य लोग हुए घायल-
जिसमें वाहन में बैठे अन्य लोग मोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ग्राम मैंदड़ी तहसील भिकियासैंण, नौ वर्षीय लक्ष्य और 11 वर्षीय लक्ष्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें गंभीरभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।