April 25, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: बारिश के चलते एल. आर. साह. मार्ग ए. पी.एस. टावर के समीप बनी सड़क की दीवार हुई क्षतिग्रस्त

जून का महीना है और उत्तराखंड में इन दिनों बारिश का दौर चल रहा है। भारी बारिश के चलते खतरा बढ़ने का भी भय बना हुआ है। वही अल्मोड़ा में दिनांक 2 जून और दिनांक 10 जून को हुई भारी बारिश की वजह से एल. आर. साह. मार्ग ए. पी.एस. टावर के समीप बनी सड़क की दीवार क्षतिग्रस्त हो चुकी है।

2019 में आपदा मद से बनी थी सड़क-

आपदा मद से 2019 में बनी सड़क की दीवार संबंधित भू- स्वामी द्वारा खुदाई करने और इन दो दिनों हुई बारिश से क्षतिग्रस्त हो चुकी है और टूटने की कगार पर है।

पूर्व से बने भवनों को बना हुआ है खतरा-

इस स्थान मे सड़क के पानी के रिसाव के कारण नीचे पूर्व से बने भवनों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है।

आवासों में पानी और मलबा आया-

भंडारी भवन के निकट बनी नगर पालिका की सीढ़ियों और ए. पी.एस. टावर के साथ में अनावश्यक रूप से बनी हुई सीढ़ियों से सड़क के पानी की निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने से नीचे बने मकानों जिसमें कर्नल एन. एस. बिष्ट व मनीष तिवारी के आवासों में पानी और मलबा आ गया।

संबंधित विभाग को दी सूचना-

वर्षा ऋतु का मौसम होने की वजह से खतरा आगे भी बना हुआ है, जिसके बाद इसकी सूचना संबंधित विभाग को दे दी गई है।