अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा पीएम श्री राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में शैक्षणिक प्रोत्साहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसएमसी अध्यक्ष रविंद्र सिंह मुस्युनी है। उन्होंने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्र समूह द्वारा विद्यार्थियों को दी जा रही छात्रवृत्ति इन बच्चों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी एवं उनकी इस पहल का उन्होंने स्वागत किया। कार्यक्रम में बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं कार्यक्रम समन्वयक डॉ कपिल नयाल ने बताया कि देश-विदेश में अपनी सेवाएं दे रहे राजकीय इंटर कॉलेज अल्मोड़ा के पूर्व छात्रों के समूह द्वारा हर वर्ष राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग की छात्र-छात्राओं को आकर्षक छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है।
जताया आभार
इस वर्ष कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों को ₹700 कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों को ₹800 और कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों को ₹1000 की छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है। इस प्रकार कुल 36 विद्यार्थियों को 32500 रुपए की छात्रवृत्ति एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए जा रहे हैं। उन्होंने इसके लिए पूर्व छात्र समूह का आभार व्यक्त किया।
रहें उपस्थित
इस कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्षा गंगा देवी ,टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल, प्रमोद पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, राकेश कुमार ,योगिता तिवारी ,रेखा आर्या ,तृप्ति बोरा एवं अभिभावक उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन सुनीता बोरा ने किया।