1,553 total views, 2 views today
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है । यहां अज्ञात कॉलर से परेशान होकर बैंक कर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है । पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार कॉल कर बैंक कर्मी को किया जा रहा परेशान
अज्ञात कॉलर से परेशान होकर एक बैंक कर्मी ने पुलिस में शिकायत दर्ज की है। मामले में पुलिस ने बैंक कर्मी की तहरीर के आधार पर अज्ञात कॉलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस में सौंपी तहरीर में अल्मोड़ा अर्बन बैंक कर्मी कमलेश चंद्र पांडे ने कहा कि बीते कई दिनों से उनके फोन पर एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगातार कॉल कर परेशान किया जा रहा है। साथ ही मैसेज के माध्यम से मिलने और मिलने का दबाव बनाया जा रहा है। वहीं ड्यूटी के वक्त एनटीडी के पास बाइक सवार युवक ने उनका पीछा भी करता है। कहा कि उनको अपने जानमाल की हानि का भय सता रहा है।
जांच शुरू
इधर, कोवताल राजेश कुमार यादव ने बताया कि मामले में बैंक कर्मी की ओर से तहरीर मिली है। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
अल्मोड़ा: कुमाऊं महासंघ टैक्सी यूनियन की बैठक आयोजित, समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने पर किया गया विचार विमर्श
उत्तराखंड: हाईकोर्ट ने पत्नी के इलाज के लिए राजेश चौहान को 7 दिन की शॉर्ट टर्म पर दी जमानत
अल्मोड़ा: ग्रामीणों ने किया सौर ऊर्जा प्लांट के लिए जमीन नही देना का ऐलान