आज दिनांक 02-01-2022 को शिक्षा संकाय विभाग सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय द्वारा व्यक्तित्व विकास कार्यशाला के तृतीय दिवस में शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष प्रो. विजया रानी ढौडियाल द्वारा किया गया । जिसमें शिक्षा संकाय के समस्त बी०एड० एवं एम एड० छात्र-छात्राओं द्वारा कोसी कटारमल क्षेत्र का भ्रमण किया गया ।
नशे की रोकथाम, पलायन रोकथाम हेतु दी गयी जानकारी
प्रो० विजया रानी ढौडियाल द्वारा छात्र छात्राओं को नशे के दुष्प्रभाव, नशे की रोकथाम, महिला शिक्षा, महिला स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया । प्रो० भीमा मनराल द्वारा पलायन, विपरीत पलायन, पलायन रोकथाम हेतु स्वयं सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण एवं विस्तारीकरण हेतु महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की गयी, शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत बी० ए० स्तर छात्र- छात्राओं द्वारा अल्मोड़ा शहर की जीवन दायनी नदी कोसी नदी की साफ- सफाई व पौधारोपण किया गया। एवं पौधारोपण हेतु क्षेत्रीय जनता को क्षेत्रीय जनता को जागरूक किया गया तथा एम0 ए0 स्तर के छात्र-छात्राओं द्वारा कटारमल क्षेत्र का शैक्षिक भ्रमण किया गया तथा क्षेत्रीय जनता से रोजगार स्वास्थ्य, पलायन, कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी प्रदान की गयी तथा कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील की गयी तथा क्षेत्रीय जनता से शौचालय, रास्ते पानी, स्वास्थ्य सम्बंधित आदि अनेक प्रकार की जानकारी एकत्रित की गयी ।
यह लोग रहे उपस्थित
कार्यक्रम में थीमा मनराव, पवार, डी संगीता डॉ० नीलम कुमारी , डॉ० देवेन्द्र सिंह चम्याल, कुमारी अंकिता कश्यप, नीलू काण्डपाल, प्रियंका आर्य, हरिता, कंचन, भावना, कामजी, सोनी, दीक्षा, प्रांजली, प्रेमा, मीनाक्षी, किरन, सोनी, कल्पना, दिनेश, विनोद, हरीश, पवन, महिमा, संदीप, मनदीप कुमार टम्टा आदि छात्र- छात्राएं एवं अध्यापकगण उपस्थित रहे।