अल्मोड़ा में आज प्रकाश इलेक्ट्रोनिक कचहरी बाज़ार के प्रतिष्ठान द्वारा वार्षिक लक़्क़ी ड्रा के विजेताओं को रविवार को समारोह को आयोजित कर पुरस्कार वितरित किये गए । जिसमें
प्रथम पुरस्कार LED 32 इंच पुरस्कार पूर्वी पोखरखाली निवासी हेमा देवी को को पूर्व पालिकाध्यक्ष शोभा जोशी ने प्रदान किया ।
दुग्ध संघ प्रदेश उपाध्यक्ष दीप डांगी ने द्वितीय पुरस्कार विजेता सौरभ प्रसाद निवासी राजपुरा को फ्रिज, तृतीय पुरस्कार वाशिंग मशीन विजेता संगीता देवी निवासी हवालबाग को अतिथि त्रिलोचन जोशी के प्रदान किया ।
101 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए
प्रकाश इलेक्ट्रॉनिक्स के स्वामी प्रकाश रावत ने बताया कि 101 सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए!
संचालन वैभव पांडे द्वारा किया गया ।
यह लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर हेमा सुफयाल,रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मनोज सनवाल,गिरीश धवन, जिला उपभोक्ता आयोग सदस्य विद्या बिष्ट, गीता मेहरा, रंगकर्मी गोपाल चम्याल, लता तिवारी, मीता उपाध्याय, गीता पांडे, सभासद दीपा साह, प्रेमा धपोला, व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष कार्तिक साह, उप सचिव अमन नज्जोन आदि मौजूद रहे ।
More Stories
बागेश्वर: स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न स्थानों में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान
बागेश्वर: हल्द्वानी में आयोजित हुई राज्य स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता, बागेश्वर की बेटियों का रहा शानदार प्रदर्शन
अल्मोड़ा: गांधी जयंती के उपलक्ष्य पर क्रॉस कंट्री दौड़ का हुआ आयोजन, दीपक और मनीक्षी ने मारी बाजी