अल्मोड़ा: जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-फितर का त्योहार, रोजेदारों ने मांगी अमन-चैन की दुआ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज जिलेभर में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बच्चों में भी खासा उत्साह दिखा।

दी ईद की बधाई

आज सोमवार को आर्मी कैंट स्थित ईदगाह में जामा मस्जिद के शहरी इमाम बहादुर अली कादरी ने ईद की नमाज अदा करवाई। इसके बाद देश में अमन चैन आपसी भाईचारे के साथ सौहार्द की दुआ की गई। इससें बड़ी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे। बच्चों में भी ईद को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। इस दौरान रोजेदारों को बधाई देने के लिए कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे। रोजेदारों को गले लगाकर ईद की बधाई दी गई। वहीं, बड़े बुजुर्गों ने बच्चों को ईदी और उपहार दिए।