October 1, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: उद्यान विभाग के अधिकारियों ने किसानों के साथ की बैठक, सब्जी उत्पादन को बताया आजीविका का बेहतर जरिया

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के द्वाराहाट (अल्मोड़ा) के विकासखंड के मुझोली गांव में कृषि और उद्यान विभाग के अधिकारियों ने मुझोली, धनखोली, मल्यालगांव, गली बस्यूरा, भिटारकोट, नौलाकोट, बिन्ता, विजयपुर, मटेला और कारचूली के किसानों के साथ बैठक आयोजित की।

सरकारी योजनाओं की दी जानकारी

जिसमें अधिकारियों ने उन्हें सरकारी योजनाओं की जानकारी दी और इनका लाभ उठाने की अपील की। इस संबंध में सहायक कृषि अधिकारी अंबा दत्त पांडे, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक भोपाल सिंह ने बताया कि किसानों को सब्जी उत्पादन से जोड़कर उनकी आजीविका बढ़ाने के लिए पॉलीहाउस योजना संचालित की गई है। किसान पॉलीहाउस में बेमौसमी सब्जी उत्पादन आसानी से कर सकते हैं जो उनकी आजीविका का बेहतर जरिया बन सकता है।

बैठक में रहें उपस्थित

इस बैठक में वन दरोगा हरेंद्र सिंह सतपाल, परियोजना समन्वय समिति की सदस्य विमला बिष्ट, बीडीसी सदस्य दीपक शाह, जायका स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष भारती कैड़ा, सचिव कमला बोरा, लोक चेतना मंच के प्रोग्राम एसोसिएट कैलाश चंद्र बिष्ट, फील्ड एनिमेटर कृपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!