December 7, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: पालिका द्वारा नगर में दूसरी सिटी बस का संचालन कल से शुरू, यह रहेगा रूट.. जानें

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर पालिका परिषद,अल्मोड़ा द्वारा कल प्रातः 11:00 बजे गाँधी पार्क के पास चौघानपाटा अल्मोड़ा से दूसरी सिटी बस का संचालन किया जाएगा।

यह रहेगा सिटी बस का रूट

सिटी बस का संचालन लिंक रोड से बेस हॉस्पिटल होते हुए करबला से माल रोड अल्मोड़ा तक किया जाएगा। जिससे आमजनमानस को नगर के लिंक रोड(नियर टैक्सी स्टैंड) से बेस हॉस्पिटल से करबला होते हुए माल रोड आने में सुविधा रहेगी। सिटी बस का किराया आम जनता को ध्यान में रखते हुए रखा जाएगा। नगर प्रशासन से सिटी बस की मांग कई समय से आमजनमानस द्वारा की जा रही थी।

अधिशासी अधिकारी ने सभी सम्मानित जनों को किया आमंत्रित

अधिशासी अधिकारी भरत त्रिपाठी ने उक्त सिटी बस के संचालन के सुअवसर पर दिनांक 11 अगस्त 2023 को प्रातः 11.00 बजे चौघानपाटा में सभी सभासदगणों
और पत्रकार जनों, आमजनमानस को आमंत्रित किया है।

error: Content is protected !!