अल्मोड़ा: राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड शाखा अल्मोड़ा का हुआ चुनाव कार्यक्रम

आज शिवालिक होटल कोसी में राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ उत्तराखंड शाखा अल्मोड़ा का आम सभा और चुनाव का कार्यक्रम व चरक जयंती का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिसमें उक्त चुनाव में चुनाव अधिकारी खंड विकास अधिकारी हवालबाग पंकज कांडपाल एवं डॉ विशन सिंह नेगी जिला आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी अल्मोड़ा संरक्षक आयुर्वेदिक यूनानी चिकित्सा अधिकारी सेवा संघ जनपद अल्मोड़ा के निर्देशन में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में आम सभा में विभाग से संबंधित कई महत्वपूर्ण प्रकरणों पर चर्चा की गई और निराकरण भी किया गया।

नवीन कार्यकारिणी का गठन-

जिसमें नवीन कार्यकारिणी के गठन में चिकित्सक डॉ अजीत तिवारी अध्यक्ष पद पर चुने गए।  सचिव पद पर डॉ जितेन्द्र पपनोई, कोषाध्यक्ष डॉ रजनी बाला, उपाध्यक्ष पद पर डॉ शुएब अली, उपसचिव डॉ रत्ना त्रिपाठी, आय-व्यय निरीक्षक डॉ अनुपमा त्यागी, प्रचार प्रसार विज्ञान गोष्ठी डॉ मुकेश गुप्ता एवम् कार्य कार्यकरणी सदस्य डॉ श्यामा चरण गंगवार, डॉ वंदिता जोशी, ऋतु विश्व कर्मा, डॉ ऋचा चौहान, डॉ योगेश कुमार चुने गए।

इस दौरान यह लोग रहे उपस्थित-

इस दौरान कार्यक्रम में डॉ भावना जोशी,डॉ वंदिता जोशी,डॉ अभिलाषा गुप्ता,डॉ शोभा सनवाल,डॉ हेमंत तिवारी,डॉ प्रीति पाठक,डॉ तनुजा तिवारी, डॉ हरीकृष्ण आर्य, डॉ ममता रानी, डॉ अखिलेश पांडेय,डॉ शिव राज नेगी, डॉ नवनीत दरियाल, डॉ दीपक कुमार, डॉ शकील, डॉ विकास पलाधि,डॉ सुहास पलाधि,डॉ विरेन्द्र सिंह रौतेला,डॉ सुखदेव भोनाल एवं डॉ ललिता जोशी उपस्थित रहे