अल्मोड़ा में लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं करने वाले बकायदारों पर ऊर्जा निगम ने अब सख्त रुख अपना लिया है।
ऊर्जा निगम की ओर से लंबे समय से बिल का भुगतान नहीं करने वाले करीब दो हजार बकायदारों को नोटिस जारी कर दिए गए है।
विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई की जाएगी:
नोटिस के बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं पर विभाग की ओर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कई उपभोक्ताओं ने लंबे समय से बिजली के बिलों का भुगतान नहीं किया है। ऐसे में अब विभाग ने लंबे समय से बिलों का भुगतान नहीं करने वाले निजी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर दिए हैं।
पांच हजार रुपये से अधिक के बकायदारों को भेजा नोटिस:
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर में 10 हजार से अधिक के 571 बकायदारों और जनवरी में पांच हजार की रकम अदायगी नहीं करने वाले 1408 निजी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किए गए हैं।
नोटिस भेजने के बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओें का कटेगा कनेक्शन:
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि नोटिस के बाद भी बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। अधिकारियों ने उपभोक्तओं से समय पर बिजली बकाया जमा करने की अपील की है।