अल्मोड़ा: आर्य समाज स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

आर्य समाज स्थापना दिवस पर आज आर्य समाज अल्मोड़ा में   नव वर्ष विक्रमी  सम्वत्सर 2080 पर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।   कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेश तिवारी ने तथा संचालन मन्त्री दयाकृष्ण काण्डपाल ने  किया।

आज से  वेदोत्पत्ति के साथ ही  मानव सृष्टिउत्पन्न हुई

इस अवसर पर आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए   दयाकृष्ण काण्ड़पाल ने  कहा कि आज से  वेदोत्पत्ति के साथ ही  मानव सृष्टिउत्पन्न हुई। उन्होंनें कहा कि 198 साल पहले महर्षि दयानन्द ऐसे  आधुनिक समय मे पहले व्यक्ति हुए जिन्होंने फिर वेद की ओर लौटो का  नारा देते हुए 1875 में आर्य समाज  की स्थापना की ।

कार्यक्रम में मौजूद रहे

कार्यक्रम  में प्रधान  दिनेश  तिवारी मन्त्री दयाकृष्ण कांडपाल,  कोषाध्यक्ष गौरव भट्ट, उपमंत्री किशन सिंह रावत, पुस्तकालय अध्यक्ष सुखला ,सरोज तिवारी, डॉक्टर संतोष बिष्ट एवं कैलाश बलौदी आदि मौजूद थे ।इस अवसर पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी तथा नव वर्ष  की शुभकामनायें दी ।